सिंगरौली में 25 हजार की लूट का पर्दाफाश, दो आरोपी गिरफ्तार

संवाददाता – सब तक एक्सप्रेस
सिंगरौली।
कोतवाली बैढ़न पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 25,000 रुपये की लूट की वारदात का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनकी पहचान अतुल उर्फ गोलू शर्मा और अजय कुमार साकेत के रूप में हुई है।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूटी गई नगदी रकम के साथ-साथ घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी जब्त कर ली है। अधिकारियों ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने छापेमारी की और दोनों आरोपियों को धर दबोचा।
आईजी रीवा, कलेक्टर सिंगरौली एवं पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी लगातार मामले की निगरानी कर रहे हैं। पुलिस अधीक्षक ने इस सफलता पर टीम को बधाई देते हुए कहा कि अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी और जिले में कानून-व्यवस्था को हर हाल में मजबूत रखा जाएगा।
इस खुलासे से क्षेत्र में पुलिस की सक्रियता और तत्परता का संदेश गया है, जिससे आम जनता में विश्वास और सुरक्षा की भावना और मजबूत हुई है।