बड़ी सौगात: अब सभी शिक्षकों को मिलेगा कैशलेस इलाज का लाभ – CM योगी

संवाददाता – सब तक एक्सप्रेस
लखनऊ।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा परिवार को बड़ा तोहफ़ा दिया है। प्रदेश सरकार ने घोषणा की है कि अब प्राथमिक, उच्च प्राथमिक एवं वित्त पोषित विद्यालयों के शिक्षक, शिक्षा मित्र, अनुदेशक और रसोइए सभी को कैशलेस इलाज की सुविधा मिलेगी।
सरकार का कहना है कि इस योजना के लागू होने के बाद शिक्षा विभाग से जुड़े हर सदस्य को स्वास्थ्य सुरक्षा कवच मिलेगा। अब किसी भी आपात स्थिति में उन्हें चिकित्सा खर्च की चिंता नहीं करनी होगी और उपचार का पूरा खर्च कैशलेस व्यवस्था के तहत वहन किया जाएगा।
सीएम योगी ने कहा कि शिक्षा परिवार समाज की रीढ़ है। उनकी भलाई और सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। इस कदम से लाखों शिक्षकों और कर्मचारियों को सीधा लाभ मिलेगा।
शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इसके लिए अस्पतालों का पैनल तैयार किया जा रहा है और जल्द ही कार्ड जारी कर प्रक्रिया को शुरू किया जाएगा।
शिक्षा जगत में इस घोषणा का स्वागत किया गया है और शिक्षक संगठनों ने सरकार के फैसले को ऐतिहासिक बताया है।