सीतापुर: जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया, सुचिता और शांति बनाए रखने के दिए निर्देश

सब तक एक्सप्रेस
शैलेन्द्र यादव, सीतापुर ब्यूरो।
सीतापुर में उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा-2025 के प्रथम दिवस की प्रथम पाली के दौरान जिलाधिकारी अभिषेक आनंद और पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने कई परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने सेक्रेड हार्ट इंटर कॉलेज, दीनदयाल उपाध्याय राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, दिल्ली पब्लिक स्कूल, आर.एम.पी. डिग्री कॉलेज और राजकीय इंटर कॉलेज में व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने केंद्र व्यवस्थापकों और संबंधित अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि परीक्षा पूर्ण सुचिता, शांति और सकुशलता के साथ सम्पन्न हो।
डीएम और एसपी ने विशेष रूप से निर्देश दिए कि आयोग के दिशा-निर्देशों का शत-प्रतिशत पालन हो तथा परीक्षा केंद्रों पर मानकों के अनुरूप सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। साथ ही परीक्षा केंद्रों के आसपास शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रभावी सुरक्षा व्यवस्था करने और अधिकारियों को लगातार भ्रमणशील रहकर गहन निरीक्षण करने के भी निर्देश दिए।