
सब तक एक्सप्रेस
उदयपुर। राज्य सरकार के निर्देशानुसार उदयपुर जिला प्रभारी सचिव एवं प्रमुख शासन सचिव (माइन्स एवं पेट्रोलियम विभाग) टी. रविकांत ने शुक्रवार को जिले के विभिन्न चिकित्सा संस्थानों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सीएचसी नाई की चिकित्सा सेवाओं, स्वच्छता व्यवस्था और स्वास्थ्यकर्मियों की कार्यशैली की सराहना की।
निरीक्षण के दौरान उनके साथ गिर्वा एसडीएम साय कृष्ण और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. शंकर एच. बामनिया मौजूद रहे।
सीएमएचओ डॉ. बामनिया ने बताया कि प्रभारी सचिव ने विशेष रूप से लेबर रूम की सफाई व्यवस्था को देखा और प्रशंसा की। उन्होंने पीसीटीएस पोर्टल की रिपोर्टिंग प्रणाली की भी समीक्षा की और समय पर सूचनाएं भेजने के लिए चिकित्सा टीम की सराहना की।
निरीक्षण के दौरान सीएचसी नाई के प्रभारी डॉ. मिठ्ठा लाल मीणा ने संस्थान की गतिविधियों की जानकारी दी।
प्रभारी सचिव टी. रविकांत ने इसके बाद सब सेंटर छोटी ऊदरी और पीएचसी अलसीगढ़ का भी निरीक्षण किया। यहां उन्होंने एएनएम और सीएचओ से टीकाकरण गतिविधियों और मौसमी बीमारियों की रोकथाम से जुड़ी व्यवस्थाओं की जानकारी ली।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि बदलते मौसम में आमजन को बेहतर और सुलभ चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराना प्राथमिकता होनी चाहिए।