भाजपा कार्यालय पर आगामी अभियानों की योजना बैठक संपन्न

शैलेन्द्र यादव, सीतापुर ब्यूरो
सब तक एक्सप्रेस
सीतापुर। भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय पर जिला अध्यक्ष राजेश शुक्ला के नेतृत्व में आगामी अभियानों को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य रूप से सेवा पखवाड़ा, शिक्षक एमएलसी निर्वाचन, स्नातक एमएलसी निर्वाचन एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियों पर चर्चा की गई।
जिला अध्यक्ष ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मोत्सव के अवसर पर सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत सेवा क्षेत्र से जुड़े विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता पूरी निष्ठा और ऊर्जा के साथ इन अभियानों को सफल बनाएं।
उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा का लक्ष्य आगामी 2027 के विधानसभा चुनाव में प्रदेश में तीसरी बार प्रचंड बहुमत की सरकार बनाना है। इसको ध्यान में रखते हुए अभी से बूथ स्तर तक मजबूत रणनीति के साथ कार्य करना आवश्यक है।
बैठक में जिला पदाधिकारियों और विभिन्न मोर्चों के अध्यक्षों को अभियानों से संबंधित कार्यों का वितरण किया गया तथा विशेष दिशा-निर्देश दिए गए।
इस अवसर पर विश्राम सागर राठौर, सुधाकर शुक्ला, नैमिष रत्न तिवारी, संजय मिश्रा, रोहित सिंह, सचिन मिश्रा, सुनील मिश्रा, रमेश भार्गव, इंदू सिंह चौहान, प्रखर जायसवाल, जया सिंह, उदित बाजपेई, विष्णु मौर्य, महेश शर्मा, राम जीवन जायसवाल, अजय विश्वकर्मा, अनूप विश्वकर्मा, राजकुमार अग्रवाल, अमन विक्रम सिंह, कामेश शुक्ला, श्वेताशु, रामस्वरूप भार्गव, लोकेश मिश्रा सहित अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।