जनकल्याण सेवा समिति करेगी “मोदी मैराथन” का आयोजन

ब्यूरो रिपोर्ट: सतीश पाण्डेय, सब तक एक्सप्रेस
सोनभद्र। जनकल्याण सेवा समिति की ओर से आगामी 16 सितंबर 2025 को “मोदी मैराथन” का भव्य आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम की थीम है – “यह मोदी मैराथन विकास का मैराथन है, जो न रूकेगा, न थकेगा, निरंतर चलता रहेगा।”
आयोजन समिति के सचिव एवं कार्यक्रम संयोजक डॉ. धर्मवीर तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि मैराथन का शुभारंभ होटल अविनाश (डी.ए.वी. के पास) से सरस्वती हायर सेकेंड्री स्कूल बालक और चुर्क बाजार (पुराना बस स्टैंड) से सरस्वती हायर सेकेंड्री स्कूल बालिका से होगा।
प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आयु सीमा 18 से 25 वर्ष तय की गई है। विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे, जिनमें प्रथम पुरस्कार 21,000 रुपये, द्वितीय पुरस्कार 11,000 रुपये, तृतीय पुरस्कार 5,100 रुपये और सांत्वना पुरस्कार 1,100 रुपये शामिल हैं। इसके अलावा 7 प्रतिभागियों को विशेष पुरस्कार भी दिए जाएंगे।
विशेष बात यह है कि प्रत्येक प्रतिभागी को टी-शर्ट और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा।
आयोजन समिति ने जिलेभर के युवाओं से अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग करने की अपील की है।
👉 संपर्क सूत्र: 7905653818, 7007445358, 8127561792, 7007299898, 9616473445, 8115283553