सोनभद्र: केशरी मेडिकल स्टोर पर औचक निरीक्षण व छापेमारी
संदिग्ध दवाइयों के नमूने लैब भेजे गए, रिपोर्ट पर होगी कार्यवाही

ब्यूरो रिपोर्ट सतीश पाण्डेय – सब तक एक्सप्रेस
सोनभद्र। जनपद में औषधियों की बिक्री व्यवस्था को पारदर्शी और कानूनसम्मत बनाए रखने के लिए प्रशासन सख्त हो गया है। जिलाधिकारी सोनभद्र एवं सहायक आयुक्त औषधि मिर्जापुर के निर्देश पर सोमवार, 08 सितंबर 2025 को औषधि निरीक्षक श्री राजेश कुमार मौर्य ने राबर्ट्सगंज स्थित केशरी मेडिकल स्टोर पर औचक निरीक्षण एवं छापेमारी की कार्यवाही की।
निरीक्षण के दौरान फर्म के संचालक मौके पर मौजूद पाए गए। जांच के दौरान यह पाया गया कि कई दवाइयों के क्रय-विक्रय बिल मौके पर प्रस्तुत नहीं किए गए। औषधि निरीक्षक ने इस पर गंभीर रुख अपनाते हुए निरीक्षण आख्या मंडल मिर्जापुर को प्रेषित कर दी है।
साथ ही उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि जिन दवाइयों का नशे के रूप में दुरुपयोग संभव है, उनका विक्रय किसी भी स्थिति में बिना पंजीकृत चिकित्सक की पर्ची के न किया जाए। साथ ही प्रत्येक औषधि का क्रय-विक्रय बिल सुरक्षित रखा जाए, ताकि समय-समय पर उसकी जांच की जा सके।
निरीक्षण के दौरान तीन ऐसी औषधियाँ चिन्हित की गईं, जो संदिग्ध प्रतीत हो रही थीं। इनका नमूना मौके पर संकलित कर लैब में परीक्षण हेतु भेजा गया है। लैब में दवाइयों की गुणवत्ता और शुद्धता की जांच की जाएगी। रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम के अंतर्गत आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
औषधि विभाग की इस कार्यवाही से जनपद में मेडिकल स्टोर्स पर दवा बिक्री को लेकर सख्ती का स्पष्ट संदेश गया है। प्रशासन का कहना है कि आमजन की सेहत के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा और संदिग्ध या नियमविरुद्ध गतिविधियों में लिप्त पाए जाने वाले मेडिकल स्टोर्स के खिलाफ कठोर कदम उठाए जाएंगे।