
नई दिल्ली, 9 सितंबर (हि.स.)। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. पंकज कुमार सिंह ने मंगलवार को पश्चिमी दिल्ली के विकासपुरी विधानसभा क्षेत्र के कुंवर सिंह नगर स्थित कैंप कार्यालय में एक निःशुल्क ‘लिवर हेल्थ कैंप’ और स्वास्थ्य जांच शिविर का उद्घाटन किया। यह आयोजन 9 से 13 सितंबर तक चलेगा, जिसमें स्थानीय निवासियों को लिवर संबंधी बीमारियों की जांच और परामर्श की मुफ्त सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।