पितृपक्ष में स्व. प्रभुनारायण पाण्डेय की स्मृति में हुआ वृक्षारोपण, संदीप मिश्रा ने दी श्रद्धांजलि

सब तक एक्सप्रेस |
सोनभद्र (ब्यूरो चीफ सतीश पाण्डेय)।
रॉबर्ट्सगंज विधानसभा क्षेत्र 401 में चल रहे “पेड़ हैं तो प्राण हैं” अभियान के तहत गुरुवार को टैगोर नगर में पितृपक्ष के अवसर पर वरिष्ठतम अधिवक्ता एवं भूतपूर्व अध्यक्ष बार एसोसिएशन, स्वर्गीय प्रभुनारायण पाण्डेय की स्मृति में उनके प्रांगण में वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
अभियान के संयोजक संदीप मिश्रा ने कहा कि “स्व. प्रभुनारायण पाण्डेय जी गरीबों, असहायों और मजलूमों की आवाज रहे। उनकी स्मृति में पौधा लगाना पर्यावरण और समाज दोनों के लिए प्रेरणादायी है।”
उन्होंने आगे अपील की कि “अपने पितरों की स्मृति में विधानसभा 401 का हर परिवार कम-से-कम एक पेड़ अवश्य लगाए। पेड़ हमारे जीवन के लिए प्राणवायु हैं। आज का वृक्षारोपण आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ वातावरण प्रदान करेगा। लेकिन केवल पौधे लगाना ही नहीं बल्कि उनकी देखभाल और सुरक्षा भी उतनी ही जरूरी है।”
इस अवसर पर उत्कर्ष पाण्डेय, शशिकान्त पाण्डेय, बृजेश तिवारी, सौरभ चतुर्वेदी, राजेश रावत सहित कई लोग मौजूद रहे और पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया।