आदेश की अवहेलना: तबादले के बाद भी जमे कर्मचारी, किसानों में भारी आक्रोश

ब्यूरो रिपोर्ट — सतीश पाण्डेय।सब तक एक्सप्रेस
सोनभद्र। उप कृषि निदेशक कार्यालय द्वारा जारी तबादला आदेश के बावजूद तीन प्राविधिक सहायक ग्रुप-सी कर्मचारी अब तक अपने नए कार्यस्थल पर पदभार ग्रहण नहीं कर पाए हैं। स्थानांतरण जनता की शिकायतों और कर्मचारियों पर चल रही जांच के आधार पर किया गया था, लेकिन आदेश की खुली अवहेलना ने किसानों में भारी आक्रोश पैदा कर दिया है।
भाजपा किसान मोर्चा के जिला सोशल मीडिया प्रभारी कमलेश पाण्डेय और जिला मीडिया प्रभारी ई. प्रकाश पाण्डेय ने आरोप लगाया कि कृषि विभाग के ये कर्मचारी सरकारी योजनाओं को किसानों तक पहुँचाने के बजाय उन्हें कमाई का जरिया बना चुके हैं। उनका कहना है कि किसान खाद की बोरी के लिए घंटों लाइन में खड़े रहते हैं, लेकिन कई बार खाली हाथ लौटना पड़ता है। छोटे किसानों को मुश्किल से एक बोरी खाद मिलती है, जबकि कुछ लोग बार-बार खाद लेकर ब्लैक कर रहे हैं।
घोरावल विधानसभा क्षेत्र की तिलौली और इमलीपुर सोसाइटियों की स्थिति सबसे खराब बताई जा रही है। किसानों का आरोप है कि करमा ब्लॉक के गोदाम इंचार्ज रामेश्वर सिंह के खिलाफ पहले भी मनमानी की शिकायतें हो चुकी हैं। आरोप है कि सरकार द्वारा प्रदर्शनी हेतु दिए गए बीज भी पैसे लेकर मनचाहे लोगों में बेचे जा रहे हैं।
इस पूरे प्रकरण में किसानों और संगठनों ने मांग की है कि आदेश का पालन न करने वाले कर्मचारियों पर कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए। साथ ही खाद वितरण और बीज आपूर्ति व्यवस्था में पारदर्शिता सुनिश्चित की जाए ताकि किसानों को राहत मिल सके और विभाग की साख कायम रह सके।