लखनऊ-हरदोई हाईवे पर बड़ा हादसा : टैंकर से टक्कर के बाद 50 फीट गहरी खाई में गिरी रोडवेज बस, 5 की मौत – कई घायल

सब तक एक्सप्रेस
लखनऊ संवाददाता।
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ गुरुवार देर शाम भीषण सड़क हादसे का गवाह बनी। लखनऊ-हरदोई हाईवे पर काकोरी क्षेत्र के टिकैतगंज के पास हरदोई से लखनऊ आ रही रोडवेज बस टैंकर से टकरा गई और अनियंत्रित होकर 50 फीट गहरी खाई में पलट गई। हादसे में पांच यात्रियों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई, जबकि चालक-परिचालक समेत 16 से अधिक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के वक्त सड़क पर अफरातफरी मच गई। बस के नीचे दबे लोगों को निकालने के लिए स्थानीय लोग, पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने घंटों तक राहत-बचाव अभियान चलाया। घटना की गंभीरता देखते हुए डीएम, पुलिस आयुक्त और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए।
गंभीर रूप से घायलों को पहले सीएचसी काकोरी लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया। देर रात तक कुल 16 घायलों को ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया गया। प्रवक्ता डॉ. केके सिंह ने पुष्टि की कि पांच यात्रियों की मौत हो चुकी है, जिनमें एक की पहचान नहीं हो सकी। मृतकों के शव क्षत-विक्षत अवस्था में अस्पताल लाए गए।
सीएमएस डॉ. प्रेमराज सिंह ने बताया कि घायलों के इलाज के लिए अतिरिक्त डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ की टीम तैनात कर दी गई है। गंभीर मरीजों को तत्काल ऑपरेशन और अन्य चिकित्सा सुविधाएं दी जा रही हैं। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अमिय अग्रवाल के अनुसार दो घायलों की हालत नाज़ुक बनी हुई है, बाकी खतरे से बाहर हैं।
हादसे में जिनकी मौत हुई उनमें बालुराम (नंदेव, हैदरगंज), संजीव कुमार (बालाजी, हरदोई), अरविंद कुमार (आलमनगर) और दिलशाद शामिल हैं। वहीं घायलों में इरशाद (58, दुबग्गा), संजय पाल (35, दुगौली), सुहैल अहमद (40, हरचंदपुर), अनिल (59, सिंगारनगर), शुभजीत (37, आशियाना), राकेश कुमार (45, इंदिरानगर), लवकुश (25, मोहनलालगंज), भारत कुमार (38, एकता नगर), बसंतदेवी (25, हरदोई) और दिनेश (38, कठवारा बक्शी का तालाब) शामिल हैं।
डीएम विशाख जी ने हादसे की पुष्टि करते हुए कहा कि मृतकों के परिजनों को हर संभव मदद दी जाएगी और घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था की गई है।
बता दें कि हादसे के समय हाईवे पर निर्माण कार्य चल रहा था और सड़क लेवलिंग के लिए टैंकर से पानी का छिड़काव किया जा रहा था। तेज रफ्तार बस सीधे टैंकर से टकराई और खाई में जा गिरी। सड़क किनारे खड़े तीन बाइक सवार भी बस की चपेट में आ गए।
यह दर्दनाक हादसा एक बार फिर सड़क सुरक्षा और निर्माण कार्य के बीच समन्वय पर गंभीर सवाल खड़े करता है।