
ब्यूरो रिपोर्ट – सब तक एक्सप्रेस
घोरावल, सोनभद्र।
आगामी नवरात्रि को लेकर घोरावल नगर में परंपरागत दुर्गापूजा की तैयारियां जोर-शोर से शुरू हो गई हैं। इस बार माँ दुर्गा का भव्य पांडाल सजाया जाएगा।
माँ दुर्गापूजा शीतला श्रृंगार समिति द्वारा लगातार बैठकों के बाद नगर के दशमी तालाब के पश्चिमी छोर पर दुर्गा समेत अन्य प्रतिमाओं की प्राणप्रतिष्ठा हेतु मूर्तियों के निर्माण का ऑर्डर दिया गया है।
समिति के प्रबंधक डॉ. परमेश्वर दयाल श्रीवास्तव “पुष्कर” ने बताया कि इस वर्ष भी पूजा विधिवत मंत्रोच्चार एवं आचार्यगण की उपस्थिति में सनातन परंपरानुसार संपन्न होगी। उन्होंने कहा कि भक्तों को किसी तरह की असुविधा न हो, इसके लिए समिति कार्यकर्ता हर स्थान पर तैनात रहेंगे।
सुरक्षा के मद्देनज़र पुलिस की विशेष व्यवस्था भी की जाएगी, ताकि श्रद्धालु नवरात्रि के दौरान बिना किसी बाधा के पूजा-अर्चना कर सकें।