सीतापुर में शिक्षक की गुंडागर्दी : देर से आने पर छात्रों की पिटाई, अभिभावक से गाली-गलौज

सीतापुर संवाददाता।सब तक एक्सप्रेस
तालगांव कोतवाली क्षेत्र के कल्याणपुर स्थित जनता इंटर कॉलेज में शुक्रवार को शिक्षक की दबंगई का मामला सामने आया है। देर से पहुंचे छात्रों को शिक्षक ने न केवल गालियां दीं बल्कि डंडों से पिटाई भी कर दी। जब इस बात की शिकायत करने पीड़ित छात्र की मां विद्यालय पहुंची तो शिक्षक ने उनके साथ भी अभद्रता और गाली-गलौज कर दी।
जानकारी के अनुसार, इंटर के छात्र राज सिंह पुत्र स्व. उदित सिंह ने बताया कि वह 13 सितंबर की सुबह करीब 8 बजे विद्यालय पहुंचा था। महज 5-10 मिनट की देरी पर शिक्षक राजकुमार वर्मा ने उसे गालियां दीं और डंडे से गंभीर रूप से पीट दिया। इसके बाद अन्य लेट पहुंचे छात्रों को भी बेरहमी से मारा गया।
छात्र ने घर पहुंचकर पूरी घटना मां सुनीता सिंह को बताई। जब सुनीता सिंह विद्यालय जाकर शिक्षक से बातचीत करने पहुंचीं तो आरोपी शिक्षक ने उनके साथ भी अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया और भद्दी-भद्दी गालियां दीं। इतना ही नहीं, शिक्षक ने बच्चों को धमकी दी कि नाम काट दिया जाएगा, टीसी वापस कर दी जाएगी और टीसी पर खराब चरित्र तक लिख दिया जाएगा।
पीड़ित छात्र राज सिंह, उसकी मां और अन्य छात्रों — हर्षित वर्मा, अनमोल वर्मा, ललित गुप्ता, आशुतोष वर्मा — ने तालगांव कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर आरोपी शिक्षक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
इस घटना से क्षेत्र में आक्रोश है और अभिभावक विद्यालय में बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं।