
वरिष्ठ संवाददाता – राम अनुज धर द्विवेदी, सब तक एक्सप्रेस
सोनभद्र। कोन ब्लॉक के सलैयाडीह गांव में रविवार को आयोजित आदिवासी समागम एवं करमा पूजन समारोह में उत्तर प्रदेश सरकार के समाज कल्याण राज्य मंत्री संजीव गोंड ने कहा कि सरकार की मंशा है कि सोनांचल के हर आदिवासी का घर पक्का हो और उन्हें बिजली की सुविधा मिले। इस मौके पर उन्होंने कहा कि जल, जंगल और जमीन की लड़ाई को आदिवासियों को संगठित होकर लड़ना होगा।
मंत्री संजीव गोंड के साथ सांसद छोटेलाल खरवार, पूर्व विधायक अविनाश कुशवाहा और सोनांचल संघर्ष वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट रोशन लाल यादव ने भगवान बिरसा मुंडा, तिलका मांझी, रानी दुर्गावती और बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
समारोह में मंत्री संजीव गोंड ने कहा कि आदिवासी समाज को शिक्षा की ओर विशेष ध्यान देना होगा। उन्होंने आश्वासन दिया कि आदिवासियों को वनाधिकार पट्टा दिलाने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा।
सोनांचल संघर्ष वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रोशन लाल यादव ने कहा कि आदिवासियों के अधिकारों की अनदेखी हो रही है। जल, जंगल और जमीन से उन्हें वंचित किया जा रहा है और निजी कंपनियों में उन्हें रोजगार नहीं दिया जा रहा। उन्होंने युवाओं से संगठित होकर अपने हक की लड़ाई के लिए सड़कों पर उतरने का आह्वान किया।
सांसद छोटेलाल खरवार ने कहा कि जो आदिवासी 25 साल से अपनी जमीन पर काबिज है, उसे कोई नहीं हटा सकता। उन्होंने कहा कि आदिवासी समाज को शिक्षा अपनाकर और एकजुट होकर ‘फूट डालो’ की राजनीति को खत्म करना होगा।
पूर्व विधायक अविनाश कुशवाहा ने कहा कि संविधान की रक्षा के लिए आदिवासियों का संगठित होना जरूरी है। उन्होंने रोजगार की कमी और भ्रष्टाचार को लेकर सरकार पर सवाल उठाए।
कार्यक्रम का संचालन सुरेंद्र जायसवाल ने किया। इस अवसर पर अमरेश चंद्र यादव, मुकेश यादव, विजय शंकर जायसवाल, अजय सिंह चेरो, पंकज चेरो, त्रिपुरारी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।