उत्तर प्रदेशटॉप न्यूजधार्मिकपर्यावरणपितृ पक्षपेड़ है तो प्राण हैबड़ी खबरब्रेकिंग न्यूजसोनभद्र

“जीवित पुत्रिका व्रत पर माताओं ने दिया ‘पेड़ हैं तो प्राण हैं’ अभियान को आशीर्वाद”

✍️ ब्यूरो रिपोर्ट: सतीश पाण्डेय, सब तक एक्सप्रेस

सोनभद्र। रॉबर्ट्सगंज विधानसभा 401 में चल रहे “पेड़ हैं तो प्राण हैं” अभियान को मंगलवार को एक नया आयाम मिला। जीवित पुत्रिका व्रत के अवसर पर विभिन्न गांवों की माताओं ने अपने पुत्रों की लंबी आयु की कामना करते हुए पौधे लगाए और संकल्प लिया कि वे इन पेड़ों की परवरिश अपने बच्चों की तरह करेंगी।

अभियान के संयोजक संदीप मिश्रा ने बताया कि इस मुहिम को माताओं का आशीर्वाद और सहयोग मिलना इस अभियान की सबसे बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण केवल पर्यावरण ही नहीं बल्कि आने वाली पीढ़ियों की सुरक्षा का संकल्प है।

वृक्षारोपण कार्यक्रम दरमा, देनारी, हरथर, विरधी, बबुरी, कजियारी, तेनुडाही, अकछोर, लौवा, सोमा, किरहुलिया, सिलथम, पटना और धर्मदासपुर सहित सैकड़ों गांवों में आयोजित किया गया। इस दौरान बरमतिया, रेनु चेरो, फूलवती धागर, मालती खरवार, सीमा पाण्डेय, रेनु पटेल, काजल मौर्या, सावित्री बियार, तेतरी, निरजा, कलावती सहित सैकड़ों माताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

📌 माताओं का कहना था कि वे जिस प्रकार अपने पुत्रों की देखभाल करती हैं, उसी प्रकार पेड़ों की रक्षा और सेवा भी करेंगी, जिससे आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ वातावरण और जीवनदायिनी प्राणवायु मिल सके।


 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button