
वरिष्ठ संवाददाता – राम अनुज धर द्विवेदी
सब तक एक्सप्रेस
सोनभद्र। संयुक्त अधिवक्ता महासंघ उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष राकेश शरण मिश्र ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को पत्र लिखकर आयकर रिटर्न की अंतिम तिथि 15 सितंबर से बढ़ाकर 31 अक्टूबर करने की मांग की है।
उन्होंने अपने पत्र में उल्लेख किया है कि उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों में बाढ़ और प्राकृतिक आपदाओं के साथ-साथ आयकर पोर्टल के सुचारु रूप से न चलने के कारण लाखों करदाता वित्तीय वर्ष 2024-25 का आयकर रिटर्न समय पर दाखिल नहीं कर पा रहे हैं।
श्री मिश्र ने कहा कि करदाताओं और राजस्व हित को देखते हुए अंतिम तिथि बढ़ाना आवश्यक है, ताकि देश के लाखों करदाताओं को राहत मिल सके और उनके साथ न्याय हो सके।