ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने कलेक्ट्रेट में सौंपा सात सूत्रीय मांगपत्र

वरिष्ठ संवाददाता – राम अनुज धर द्विवेदी
सब तक एक्सप्रेस
सोनभद्र।
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन (ग्रापए) सोनभद्र की ओर से मंगलवार को सात सूत्रीय मांगपत्र कलेक्ट्रेट में सौंपा गया। संगठन के अध्यक्ष परमेश्वर दयाल श्रीवास्तव के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी की मौजूदगी में अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) रमेश चन्द्र यादव को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में पत्रकारों से जुड़ी कई अहम मांगें रखी गईं। इसमें ग्रापए के लिए राज्य मुख्यालय लखनऊ में कार्यालय भवन आवंटित करने, ग्रामीण पत्रकारों को आयुष्मान योजना और बीमा का लाभ देने, 60 वर्ष से अधिक उम्र के पत्रकारों को पेंशन सुविधा मुहैया कराने की मांग शामिल रही। इसके साथ ही यह भी कहा गया कि पत्रकारों पर प्राथमिकी दर्ज करने से पहले जिला स्तर पर किसी राजपत्रित अधिकारी द्वारा जांच अनिवार्य रूप से कराई जाए ताकि अनावश्यक उत्पीड़न रोका जा सके।
संगठन ने यह भी मांग की कि राज्य और जिला स्तर पर होने वाली स्थायी समिति की तरह तहसील स्तर पर भी प्रशासनिक अधिकारियों व ग्रामीण पत्रकारों की बैठकें कराई जाएं। प्राकृतिक आपदा या दुर्घटना में मृत पत्रकारों के परिजनों को किसान बीमा योजना की तरह तुरंत 5 लाख रुपये और मुख्यमंत्री राहत कोष से 20 लाख रुपये सहायता राशि देने की भी मांग रखी गई।
ज्ञापन में जिला स्तर पर स्थायी समिति की बैठक बुलाकर असली और फर्जी पत्रकारों की पहचान सुनिश्चित करने की मांग भी शामिल रही।
इस अवसर पर बिनोद कुमार मिश्र, सेराज अहमद, संतोष कुमार नागर, राजेश पाठक, राम अनुज धर द्विवेदी, राकेश चंदेल, प्रमोद अग्रहरि, विवेक कुमार मिश्र, रामकेश यादव और दयाशंकर गुप्ता समेत कई पत्रकार मौजूद रहे।