
एक तरफ मनोज जरांगे मराठाओं को आरक्षण दिलाने के लिए उपवास पर बैठे हैं। लेकिन अगर उन्हें अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के तहत आरक्षण दिया गया, तो OBC समुदाय अगले ही दिन न्यायालय जाकर इसका विरोध करेगा, ऐसी चेतावनी छगन भुजबळ ने दी है।
मनोज जरांगे की मांग है कि प्रत्येक मराठा कुंभी है, इसलिए सभी को कुंभी प्रमाणपत्र दिया जाए और OBC श्रेणी में 10 प्रतिशत आरक्षण का लाभ दिया जाए।
OBC नेताओं की बैठक
इस संदर्भ में कल राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता छगन भुजबळ के नेतृत्व में मुंबई में OBC नेताओं की बैठक हुई। बैठक के बाद निर्णय पर बोलते हुए छगन भुजबळ ने कहा, “मराठे सामाजिक दृष्टि से पिछड़े नहीं हैं, वे प्रगतिशील हैं।”
मराठा और कुंभी समुदाय का विलय संभव नहीं
सर्वोच्च न्यायालय ने कई बार कहा है कि मराठा और कुंभी समुदाय का एकीकरण संभव नहीं है। इसके बावजूद मराठाओं को सीधे कुंभी कोटा देने की मांग की जा रही है। हम मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से भी मिले और आरक्षण के संदर्भ में सर्वोच्च न्यायालय के पिछले निर्णय उनके सामने रखे।
प्रमाणपत्र देने का विरोध
जरांगे पाटील की मांग के अनुसार अगर उन्हें सीधे मराठा समुदाय को प्रमाणपत्र देने का निर्णय लिया गया तो हम अगले ही दिन उनके खिलाफ न्यायालय जाएंगे।