क्या बात है! मात्र 50 रुपये में मिलते हैं टॉप्स – जानते हैं मुंबई का यह मशहूर बाज़ार? 🛍️

मुंबई में 50 रुपये में मिल रहे हैं लेडीज़ टॉप्स, जानिए कहां है यह दुकान
मुंबई, 27 जुलाई: महिलाएँ हमेशा नए-नए फैशनेबल कपड़े पहनना पसंद करती हैं। ऐसे में जहाँ कपड़े सस्ते दामों में उपलब्ध हों, वहाँ महिलाओं की भीड़ स्वाभाविक रूप से दिखाई देती है। खासकर यदि वहाँ महिलाओं के कपड़े मिल रहे हों तो ग्राहकों की संख्या और भी अधिक हो जाती है।
मुंबई के मुलुंड मार्केट में स्थित वाइल्ड शॉप नामक दुकान में महिलाओं के टॉप्स केवल 50 रुपये से लेकर 600 रुपये तक की कीमत पर मिल रहे हैं। यह दुकान महिलाओं के कपड़ों की होलसेल विक्रेता है। दुकान की मालकिन कनिज़ फातिमा पिछले लगभग सोलह वर्षों से इसका संचालन कर रही हैं।
कौन-कौन से टॉप्स मिलते हैं?
महिलाएँ हमेशा वर्तमान फैशन के अनुरूप कपड़े पहनना चाहती हैं। ऐसे में यदि सिर्फ 50 रुपये में ट्रेंडी टॉप्स मिल रहे हों, तो वे जमकर खरीदारी करती हैं।
वाइल्ड शॉप में मिलने वाले टॉप्स की विविधता –
-
फैंसी टॉप्स
-
ट्यूनिक्स
-
क्रॉप टॉप्स
-
कोल्ड शोल्डर
-
ऑफ शोल्डर
-
वी-नेक
-
बोट-नेक टॉप्स
ये सभी टॉप्स मात्र 50 रुपये में उपलब्ध हैं।
केवल फैंसी ही नहीं, फॉर्मल व पार्टीवेयर भी
-
ऑफिस में पहनने लायक डिसेंट फॉर्मल टॉप्स भी 50 रुपये में मिलते हैं।
-
साथ ही पार्टीवेयर फ्रॉक और वन पीस भी इसी कीमत पर उपलब्ध हैं।
दुकान संचालिका कनिज़ फातिमा के अनुसार, कपड़े मुख्यतः बेंगलुरु से मंगवाए जाते हैं और उन्हें यहाँ किफायती दामों में बेचा जाता है। उनका उद्देश्य है – ग्राहक संतुष्टि और महिलाओं को कम कीमत में बेहतरीन विकल्प उपलब्ध कराना।
👉 इसीलिए मात्र 50 रुपये वाले टॉप्स खरीदने के लिए इस दुकान पर रोज़ाना भारी भीड़ उमड़ती है।