करमा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की बैठक में संगठन सुदृढ़ करने पर जोर

वरिष्ठ संवाददाता – राम अनुज धर द्विवेदी
सब तक एक्सप्रेस
सोनभद्र/करमा। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी करमा की बैठक शनिवार को ग्राम पंचायत जडेरूआ में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता ब्लॉक अध्यक्ष विनोद शास्त्री ने की। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी सोनभद्र के अध्यक्ष रामराज गोड़, जिला महासचिव व प्रवक्ता विधानसभा प्रभारी इनामुल हक अंसारी और जिला सचिव व ब्लॉक प्रभारी मोहम्मद सेराज हुसैन मौजूद रहे।
बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष रामराज गोड़ ने स्पष्ट किया कि संगठन में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने पदाधिकारियों को निर्देश दिए कि एक सप्ताह के भीतर हर हाल में बूथ कमेटी बनाकर जिला कमेटी को सूचित करें। साथ ही कार्यकर्ताओं से कहा गया कि वे राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के आंदोलनों को जनता तक पहुँचाएं और सक्रियता से संगठन को मजबूत करें।
जिलाध्यक्ष ने यह भी कहा कि कार्यकर्ता अपने क्षेत्रों की जन समस्याओं को लेकर संबंधित अधिकारियों से मिलें और समाधान न मिलने पर जिला कमेटी को अवगत कराएं। जनता की समस्याओं से सीधे जुड़ना ही कांग्रेस संगठन की प्राथमिकता होगी।
प्रवक्ता इनामुल हक अंसारी ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के दिशा-निर्देशों के तहत “जन आंदोलन, जनसंपर्क – कांग्रेस चली गांव की ओर” अभियान को धरातल पर उतारा जाएगा। वहीं, मोहम्मद सेराज हुसैन ने कहा कि जनता की समस्याओं को लेकर जल्द ही जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के नेतृत्व में आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने संगठन की समीक्षा करते हुए कहा कि बूथ स्तर से संगठन खड़ा किया जाएगा और अधूरे कार्यों को पूरा कर आगामी चुनाव की तैयारियों को मजबूत बनाया जाएगा।