उमरियाटॉप न्यूजबड़ी खबरमध्य प्रदेश
उमरिया जिले में नवरात्रि के नौ दिन बंद रहेंगी मांस-मछली और अंडे की दुकानें

उमरिया ब्यूरो चीफ राहुल शीतलानी
उमरिया। नवरात्रि पर्व को धार्मिक श्रद्धा और साम्प्रदायिक सौहार्द के साथ मनाए जाने के उद्देश्य से जिले में ऐतिहासिक निर्णय लिया गया है। जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक में सर्वसम्मति से तय किया गया कि 22 सितंबर से शुरू हो रहे नवरात्रि पर्व के नौ दिनों तक पूरे जिले में मांस, मछली और अंडे की बिक्री पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी।
बैठक में सभी धर्मावलंबियों की सहमति से प्रस्ताव पारित किया गया और नगरीय निकायों को इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
शांति समिति के इस निर्णय का जनप्रतिनिधियों और नागरिकों ने स्वागत किया है तथा इसे धार्मिक आस्था और सामाजिक समरसता की दिशा में एक सकारात्मक कदम बताया है।