उदयपुरगुजरातजयपुरटॉप न्यूजराजस्थान

जयपुर के प्रताप नगर में चर्च पर हमला, महिलाओं-बच्चों और पास्टर के साथ मारपीट

जयपुर/सुमित कुमार बैरवा।
राजधानी जयपुर के प्रताप नगर सेक्टर-8 में रविवार सुबह एक बड़ा विवादास्पद मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, Peniel Church में प्रार्थना के दौरान लगभग 20–30 लोगों ने अचानक धावा बोल दिया। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि हमलावर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से जुड़े हुए थे।

बताया जा रहा है कि प्रार्थना कर रहे पुरुषों, महिलाओं और बच्चों को बेरहमी से पीटा गया। गर्भवती महिला पर हाथ उठाने और गंभीर चोट पहुंचाने का आरोप है। हमलावरों ने महिलाओं को अपमानित किया और छोटे बच्चों को भी नहीं छोड़ा। इस दौरान चर्च के पास्टर बोबस डैनियल को भी बुरी तरह मारा-पीटा गया।

हमले के बाद हमलावरों ने चर्च परिसर में मौजूद लोगों को भयभीत करने की कोशिश की। पवित्र बाइबल को फाड़ा गया और प्रभु यीशु मसीह के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की गई। आरोप है कि विश्वासियों पर दबाव बनाया गया कि वे यीशु मसीह को गाली दें।

फिलहाल पुलिस को घटना की सूचना दी गई है और मामले की जांच की जा रही है। इस निंदनीय घटना से इलाके में आक्रोश का माहौल है।


 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button