
उमरिया ब्यूरो चीफ राहुल शीतलानी
नौरोजाबाद। शारदेय नवरात्र की बैठकी के अवसर पर उमरिया जिले के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल मां ज्वाला धाम शक्तिपीठ उचेहरा में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। नौरोजाबाद रेलवे स्टेशन से मात्र 4 किलोमीटर दूर स्थित यह शक्तिपीठ आज सुबह से ही श्रद्धालुओं की आस्था और भक्ति का केंद्र बना हुआ है।
मंदिर प्रबंधन के अनुसार, 24 सितंबर 2025 को मां ज्वाला की विशेष बैठकी आयोजित की जाएगी, जिस दिन श्रद्धालुओं द्वारा मनोकामना जवारे बोए जाएंगे और घी व तेल के ज्योति कलश स्थापित किए जाएंगे। इन जवारों का विसर्जन 2 अक्टूबर 2025 को होगा। इसी दिन मंदिर परिसर में विशाल देवी जागरण का आयोजन भी होगा।
मां ज्वाला धाम का इतिहास भी अत्यंत प्राचीन माना जाता है। स्थानीय जानकारों के अनुसार यह स्थान कभी घोरछत्र नदी के तट पर घने और विकराल जंगल के बीच विलुप्त अवस्था में था, लेकिन मां की महिमा और भक्तों की आस्था से आज यह स्थान हरियाली और श्रद्धा का प्रतीक बन चुका है।
श्रद्धालु मानते हैं कि जो भी भक्त सच्चे मन से यहां हाजिरी देता है, उसकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। इसी विश्वास के साथ आज सुबह से ही बड़ी संख्या में लोग दर्शन-पूजन कर मां का आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं।
नवरात्र पर्व के दौरान मंदिर परिसर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर नौरोजाबाद पुलिस सतर्क रही और भक्तों को सुगमता से दर्शन कराने में सहयोग किया।