मुक्खा फॉल हादसा: पिकनिक मनाने गए दो युवक बहे, एक का शव बरामद

वरिष्ठ संवाददाता — राम अनुज धर द्विवेदी, सब तक एक्सप्रेस
घोरावल, सोनभद्र। घोरावल कोतवाली क्षेत्र के प्रसिद्ध मुक्खा फॉल पर रविवार को पिकनिक मनाने पहुंचे युवकों के साथ बड़ा हादसा हो गया। बेलन नदी में अचानक तेज जलधारा आने से पांच में से दो युवक पानी में बह गए। देर रात तक खोजबीन जारी रही, लेकिन एक युवक का शव बरामद कर लिया गया है, जबकि दूसरे की तलाश जारी है।
रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के बिरधी गांव निवासी राहुल पटेल (22) पुत्र परमेश्वर पटेल और इन्द्रजीत पटेल उर्फ रोहित (23) पुत्र स्व. राम अचल पटेल अपने साथी शिवम और विशाल के साथ पिकनिक मनाने पहुंचे थे। इसी दौरान बेलन बांध का फाटक खोल दिए जाने से मुक्खा फॉल पर जलस्तर अचानक बढ़ गया और चार युवक पानी में बह गए। इनमें से शिवम और विशाल किसी तरह तैरकर बाहर निकल आए, लेकिन राहुल और इन्द्रजीत लापता हो गए।
सूचना पर ग्राम प्रधान मधका गोविंद सिंह ने प्रशासन को अवगत कराया, जिसके बाद बेलन बांध का फाटक बंद करवाया गया। मौके पर प्रभारी निरीक्षक शिवप्रताप वर्मा पुलिस बल के साथ पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से तलाश अभियान शुरू कराया।
इसी दौरान दूसरी घटना में शनिवार को मरुवट (शिवद्वार) निवासी श्रीराम पुत्र गोटई (45) भी मुक्खा फॉल में पानी की तेज धारा में बह गए थे। गोताखोरों की मदद से उनका शव बरामद कर लिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
स्थानीय लोगों के अनुसार इन्द्रजीत अपनी मां का इकलौता बेटा है और उसके पिता का पहले ही निधन हो चुका है। वहीं राहुल अपने दो भाइयों में सबसे बड़ा है। दोनों परिवारों पर इस हादसे से गहरा दुख छा गया है।