स्वस्थ नारी अभियान से छात्राओं को मिला स्वास्थ्य का संदेश

वरिष्ठ संवाददाता
राम अनुज धर द्विवेदी
सब तक एक्सप्रेस
सोनभद्र।
डीएवी पब्लिक स्कूल, एनटीपीसी, रिन्दनगर में मंगलवार को “स्वस्थ नारी–सशक्त परिवार अभियान” के तहत छात्राओं को स्वास्थ्य संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियां दी गईं। कार्यक्रम में धन्वंतरी चिकित्सालय से आईं बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. ज्योति और सिस्टर प्रभा का विद्यालय प्राचार्य राजकुमार ने पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया।
डॉ. ज्योति ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि नारी का स्वास्थ्य ही परिवार की शक्ति है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक यह अभियान चला रहा है, जिसका उद्देश्य हर मां, बहन और बेटी तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना है। उन्होंने छात्राओं को पौष्टिक आहार लेने, जंक फूड से बचने, स्वच्छता अपनाने और पीरियड्स के दौरान विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी। साथ ही कहा कि किसी भी समस्या को छिपाएं नहीं, बल्कि अभिभावकों और डॉक्टर से साझा करें।
कार्यक्रम में छात्राओं ने स्वास्थ्य संबंधी अनेक सवाल पूछे, जिनका डॉक्टर ने विस्तार से समाधान किया। इस मौके पर धन्वंतरी चिकित्सालय की महाप्रबंधक मनीषा कुलश्रेष्ठ ने कहा कि छात्राओं को समय-समय पर ऐसी जानकारियां दी जाती रहेंगी।
कार्यक्रम में रोहित तिवारी, संजय जायसवाल, शिक्षक अरुण कुमार सिंह, मनीष विश्वकर्मा, शिक्षिका पुष्पा पाण्डेय, समता सिंह, रंजना सिंह सहित अनेक शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहीं। अंत में प्राचार्य राजकुमार ने धन्वंतरी चिकित्सालय की टीम और एनटीपीसी प्रबंधन का आभार व्यक्त किया।