उमरियाटॉप न्यूजधार्मिकनवरात्रिबड़ी खबरब्रेकिंग न्यूजमध्य प्रदेश
नवरात्रि तृतीया पर कमिश्नर सुरभि गुप्ता ने किए माता बिरासिनी देवी के दर्शन

शहडोल। शहडोल संभाग की कमिश्नर श्रीमती सुरभि गुप्ता (IAS) मंगलवार को नवरात्रि की तृतीया पर सपरिवार माता बिरासिनी देवी मंदिर पहुंचीं। उन्होंने माँ बिरासिनी देवी की पूजा, दर्शन और आरती कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस अवसर पर उन्होंने भगवान हरिहर की प्राचीन मूर्तियों के दर्शन किए, जो कलचुरी काल (10वीं शताब्दी) की ऐतिहासिक धरोहर मानी जाती हैं। दर्शन के पश्चात कमिश्नर ने मंदिर परिसर स्थित ज्योति कलश ग्रह का भी अवलोकन किया, जहाँ हजारों भक्तों द्वारा स्थापित आजीवन ज्योति कलशों की अलौकिक छटा देख वे भाव-विभोर हो गईं।
मंदिर प्रबंधन समिति के पदेन अध्यक्ष एवं एसडीएम (राजस्व) अम्बिकेश प्रताप सिंह ने मंदिर की व्यवस्थाओं, जवारा कलशों के रख-रखाव और प्रबंधन की जानकारी दी।