उमरियाटॉप न्यूजपर्यावरणबड़ी खबरमध्य प्रदेश
पं. दीनदयाल उपाध्याय जयंती पर ‘स्वच्छता ही सेवा है’ अभियान में जुटे कार्यकर्ता

राहुल शीतलानी/सब तक एक्सप्रेस।
उमरिया। परम पूज्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती के अवसर पर सोमवार को ‘स्वच्छता ही सेवा है’ राष्ट्रीय महाअभियान के तहत नरोजाबाद में व्यापक सफाई अभियान चलाया गया।
कार्यक्रम में नरोजाबाद मंडल अध्यक्ष राजेश यादव, नगर परिषद नौरोजाबाद के मुख्य नगर पालिका अधिकारी शिवकुमार धुर्वे, नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती कुशाल सिंह पाषर्दगढ़, स्वच्छता मित्रों और कार्यकर्ताओं ने ऐतिहासिक रामलीला मैदान में मिलकर सफाई की।
सभी प्रतिभागियों ने इस अवसर पर समाज के अंतिम छोर तक सेवा पहुंचाने और नगर विकास को नई दिशा देने का संकल्प लिया।