
उदयपुर (मावली),सब तक एक्सप्रेस।
मावली ब्लॉक के ई-मित्र संचालकों ने सोमवार को उपखंड अधिकारी एवं तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर फार्मर रजिस्ट्री कैंप की ड्यूटी का लंबित भत्ता शीघ्र दिलाने की मांग की।
संचालकों ने बताया कि कुछ माह पूर्व सरकार की ओर से प्रत्येक पंचायत में फार्मर रजिस्ट्री कैंप आयोजित किए गए थे। मावली क्षेत्र के ई-मित्र संचालकों ने इन कैंपों में जिम्मेदारीपूर्वक ड्यूटी निभाई, लेकिन अब तक उनका दैनिक भत्ता जारी नहीं हुआ है।
ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि कार्य पूर्ण होने के बावजूद भत्ते का भुगतान रोका जाना अनुचित है। संचालकों ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो वे आंदोलनात्मक कदम उठाने के लिए बाध्य होंगे।
ज्ञापन देने वालों में भगवान लाल जाट, जगदीश जैन, महेंद्र कुमार विजयवर्गीय, कुलदीप वैष्णव, जमनेश कुमार आमेटा, शांतिलाल जाट, शोभालाल जाट, राकेश पालीवाल, अरुण कुमार आमेटा, रतनलाल डांगी, रामचंद्र सालवी, सुरेश मेघवाल, राहुल मेघवाल, मोहन मेघवाल, मोहन दर्जी और नरेश जोशी सहित कई ई-मित्र संचालक मौजूद रहे।