उमरियाटॉप न्यूजब्रेकिंग न्यूजमध्य प्रदेश
उमरिया: पुलिस ने गुमशुदा युवती को सकुशल किया बरामद

उमरिया ब्यूरो चीफ — राहुल शीतलानी
उमरिया। पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं एसडीओपी पाली के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी नरोजाबाद के नेतृत्व में एक गुमशुदा युवती को सकुशल परिजनों को सुपुर्द किया गया।
जानकारी के अनुसार, थाना नरोजाबाद की गुम इंसान क्रमांक 84/25 के तहत दर्ज शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम — महिला प्रधान आरक्षक 46 हेमलता सिंह, प्रधान आरक्षक 68 राजेश दुबे और आरक्षक 267 अमरीश ने त्वरित प्रयास करते हुए बबली बैगा पिता शंकर बैगा, उम्र 20 वर्ष, निवासी मोहार दफाई, नरोजाबाद को दस्तयाब कर लिया।
पुलिस ने नियमानुसार कार्यवाही पूर्ण कर युवती को उसके परिजनों के सुपुर्द किया। इस कार्रवाई से परिजनों ने राहत की सांस ली और पुलिस टीम के प्रयासों की सराहना की।