महिषासुर रूपी प्रदूषण का अंत पेड़ लगाने से ही संभव : संदीप मिश्रा

सब तक एक्सप्रेस।
सोनभद्र। रॉबर्ट्सगंज विधानसभा क्षेत्र-401 के नेवारी गांव में रविवार को ‘पेड़ हैं तो प्राण हैं’ अभियान के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर अभियान के संयोजक संदीप मिश्रा ने नवरात्रि की शुभकामनाएं दीं और नागरिक कर्तव्यों के प्रति लोगों को जागरूक किया।
उन्होंने कहा कि प्रदूषण रूपी महिषासुर का वध केवल पेड़ लगाने से ही संभव है। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को अधिक से अधिक वृक्षारोपण करना चाहिए और उनका संरक्षण भी सुनिश्चित करना चाहिए। उन्होंने परिवार की एकता, कुटुंब प्रबोधन तथा सामाजिक जिम्मेदारियों पर भी प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में संदीप मिश्रा ने लोगों को पौधे वितरित किए और उन्हें वृक्षारोपण एवं पर्यावरण संरक्षण का संकल्प दिलाया। इस मौके पर श्रीकान्त बिन्द, सत्रुधन बिन्द, आकाश चौहान, विजय चौहान, प्रदुमन बिन्द, रामकुमार शर्मा, सन्तोण पासवान, सदीप पासवान, सलमान अली, छोटू विश्वकर्मा सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।