सोनभद्र पुलिस का रात्रि गश्त अभियान, पांच आरोपी हिरासत में

वरिष्ठ संवाददाता – राम अनुज धर द्विवेदी
सब तक एक्सप्रेस
सोनभद्र। महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश शासन द्वारा संचालित मिशन शक्ति (चरण-5) के तहत पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अभिषेक वर्मा के आदेशानुसार थाना घोरावल क्षेत्र में रात्रि गश्त और चेकिंग अभियान चलाया गया।
अभियान अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन त्रिभुवननाथ त्रिपाठी के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी घोरावल राहुल पांडे के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक शिव प्रताप वर्मा के नेतृत्व में किया गया। 27/28 सितंबर की रात हुई चेकिंग के दौरान पुलिस ने पांच व्यक्तियों को हिरासत में लेकर उनके खिलाफ धारा 170/135/126 BNSS में चालान किया। इनमें शामिल हैं –
- वीरेंद्र कुमार पुत्र विजय मौर्य (निवासी हिरनखुरी)
- प्रमोद कुमार पुत्र बाबूलाल (निवासी हिरनखुरी)
- अजय कुमार पुत्र सुरेंद्र कुमार (निवासी वार्ड नं.-06, घोरावल)
- विनोद यादव पुत्र मरेखु यादव (निवासी बर्दिया)
- नीरज कुमार पटेल पुत्र राजकुमार (निवासी तेंदुआ)
इसके अलावा, उप निरीक्षक राजेश कुमार सिंह ने दो व्यक्तियों को विवाद करते पाए जाने पर सख्त चेतावनी देकर रिहा किया, वहीं प्रियांशु कुमार को शराब के नशे में संदिग्ध अवस्था में मिलने पर उसके पिता के सुपुर्द किया गया।
साथ ही, अभियुक्त अवधेश कुमार पुत्र भूसी (निवासी पनौली) को संदिग्ध अवस्था में हुड़दंग और अश्लील हरकतें करते हुए पकड़ा गया, जिस पर थाना घोरावल में मु0अ0सं0-191/2025 धारा 296 BNS के तहत मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही की गई।
पुलिस का कहना है कि मिशन शक्ति के अंतर्गत जिलेभर में महिलाओं की सुरक्षा और समाज में शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं।