उत्तर प्रदेशटॉप न्यूजधार्मिकनवरात्रिपर्यावरणपेड़ है तो प्राण हैबड़ी खबरराज्यसोनभद्र
नौ कन्या पूजन पर उपहार स्वरूप पौधों का वितरण : संदीप मिश्रा

सब तक एक्सप्रेस
ब्यूरो चीफ : सतीश पाण्डेय
सोनभद्र। नवरात्रि महाष्टमी के अवसर पर ‘पेड़ हैं तो प्राण हैं’ अभियान के तहत कन्या पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान अभियान के संयोजक संदीप मिश्रा ने नौ कन्याओं का पूजन कर उन्हें उपहार स्वरूप पौधे भेंट किए।
कार्यक्रम में उन्होंने सभी को नवरात्रि की शुभकामनाएं दीं और लोगों से अपने घरों एवं आसपास अधिक से अधिक वृक्ष लगाने का आग्रह किया। संदीप मिश्रा ने कहा कि पेड़ ही जीवन और पर्यावरण संरक्षण की सच्ची धरोहर हैं।
उन्होंने नागरिक कर्तव्यों के पालन पर जोर देते हुए परिवार की एकता और कुटुंब प्रबोधन जैसे विषयों पर भी चर्चा की। साथ ही देवी माँ से सभी के जीवन में सुख, शांति और शक्ति की कामना की।