उचेहरा धाम में आज होगा जवारा विसर्जन, रात में होगा देवी जागरण

उमरिया ब्यूरो चीफ — राहुल शीतलानी
नौरोजाबाद। उमरिया जिले के सुप्रसिद्ध शक्तिपीठ मां ज्वालाधाम उचेहरा में आज शारदेय नवरात्र के जवारों का विसर्जन बड़े धूमधाम से किया जाएगा। दोपहर 2 बजे से भव्य जवारा जुलूस निकाला जाएगा, जिसमें मां काली का पारंपरिक खप्पर नाच विशेष आकर्षण रहेगा।
मंदिर प्रबंधन समिति के अनुसार, जुलूस के उपरांत रात 8 बजे रावण दहन और रात 9 बजे से देवी जागरण का आयोजन होगा। सुबह से ही मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। श्रद्धालु जल चढ़ाने और विशेष आरती में शामिल होकर मां ज्वाला का आशीर्वाद ले रहे हैं। मान्यता है कि मां ज्वाला भक्तों की हर मनोकामना पूर्ण करती हैं।
इस अवसर पर उमरिया कलेक्टर धरनेन्द्र कुमार जैन और पुलिस अधीक्षक विजय भागवानी ने उचेहरा धाम पहुंचकर पूजा-अर्चना की और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। प्रधान पुजारी भंडारी सिंह ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह चाक-चौबंद है। नौरोजाबाद थाना प्रभारी बालेंद्र शर्मा को सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ रखने के निर्देश दिए गए हैं।
जानकारी के अनुसार, इस बार मां ज्वाला धाम में बैठकी से पंचमी तक करीब 5 हजार मनोकामना कलश स्थापित किए गए हैं। नवरात्रि के दौरान लगातार धार्मिक आयोजन और भंडारे का आयोजन भी हो रहा है।
