सिंगरौली पुलिस ने किया ‘राह-वीर योजना’ का प्रचार-प्रसार, घायलों की मदद करने वालों को मिलेगा सम्मान

संवाददाता, सब तक एक्सप्रेस
सिंगरौली। सड़क दुर्घटनाओं में घायलों की मदद के लिए मध्यप्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई ‘राह-वीर योजना’ का थाना यातायात सिंगरौली द्वारा व्यापक प्रचार-प्रसार किया गया। पुलिस अधीक्षक श्री मनीष खत्री (भापुसे) के मार्गदर्शन और नगर पुलिस अधीक्षक पी.एस. परस्ते के निर्देशन में बसों, ऑटो, मैजिक वाहनों व सार्वजनिक स्थलों पर पोस्टर, बैनर और स्टिकर लगाए गए।
इस योजना का मुख्य उद्देश्य सड़क हादसे के गोल्डन ऑवर में घायलों को शीघ्र अस्पताल पहुँचाकर उनकी जान बचाना है। योजना के तहत दुर्घटना पीड़ित को तत्परता से अस्पताल पहुँचाने वाले व्यक्ति को ‘राह-वीर’ की उपाधि, ₹25,000 की नगद प्रोत्साहन राशि और प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। इतना ही नहीं, राज्य से चयनित 10 श्रेष्ठ राह-वीरों को राष्ट्रीय स्तर पर ₹1 लाख का पुरस्कार भी प्रदान किया जाएगा।
सिंगरौली पुलिस ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन करें और सड़क हादसों से बचें, क्योंकि “आपका परिवार घर पर आपका इंतजार कर रहा है।”