उमरियाटॉप न्यूजबड़ी खबरमध्य प्रदेश

नौरोजाबाद पुलिस की बड़ी सफलता: 24 घंटे में तीन अपहृताओं को किया दस्तयाब

उमरिया से राहुल शीतलानी की रिपोर्ट, सब तक एक्सप्रेस

उमरिया। थाना नौरोजाबाद पुलिस ने तत्परता और सतर्कता का परिचय देते हुए मात्र 24 घंटे के भीतर तीन अपहृताओं को सुरक्षित बरामद कर परिजनों को सुपुर्द किया। यह कार्यवाही अपराध क्रमांक 338/25 धारा 137(2) बीएनएस के तहत दर्ज मामले में की गई। तीनों अपहृताएं ग्राम कररी की निवासी थीं।

यह पूरी कार्रवाई श्रीमान पुलिस अधीक्षक उमरिया के कुशल निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं एसडीओपी पाली के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी नौरोजाबाद के नेतृत्व में संपन्न हुई।
इस अभियान में उप निरीक्षक वेद प्रकाश सिंह, प्रधान आरक्षक 68 राजेश दुबे, 138 दलवीर सिंह, 216 खेमा सिंह, महिला आरक्षक 93 शाहीन बी, आरक्षक 287 नरेंद्र सुलखे और साइबर सेल से आरक्षक संदीप सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

नौरोजाबाद पुलिस की इस तत्पर कार्रवाई से क्षेत्र में पुलिस के प्रति विश्वास और सुरक्षा की भावना मजबूत हुई है।

ब्यूरो चीफ राहुल शीतलानी
उमरिया से राहुल शीतलानी की रिपोर्ट, सब तक एक्सप्रेस

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button