बिजली विभाग की लापरवाही से गई युवक की जान, ग्रामीणों में आक्रोश

वरिष्ठ संवाददाता – राम अनुज धर द्विवेदी, सब तक एक्सप्रेस
करमा (सोनभद्र)। कोतवाली क्षेत्र के हिंदुआरी चौकी अंतर्गत चंदुली गांव में रविवार को ग्यारह हजार वोल्ट की हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर जमीन पर गिर गया। दुर्भाग्यवश तार की चपेट में आने से युवक सागर पासवान की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की खबर फैलते ही गांव में कोहराम मच गया और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चंदुली गांव के पसही फीडर से जुड़ी लाइन का 11000 वोल्ट का तार अचानक टूटकर गिर गया, जिससे सागर पासवान उसकी चपेट में आ गया। स्थानीय लोग आनन-फानन में उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
ग्रामीणों का कहना है कि यह बिजली विभाग की लापरवाही का नतीजा है। उन्होंने बताया कि कुछ महीने पहले भी इसी गांव में तार गिरने की घटना हुई थी, लेकिन विभाग ने कोई सुधारात्मक कदम नहीं उठाया। लोगों ने बताया कि घटना की सूचना देने के लिए ग्राम प्रधान व ग्रामीणों ने कई बार एसडीओ श्रवण कुमार और जेई पसही फीडर को फोन किया, लेकिन उन्होंने कॉल नहीं उठाया।
पूर्व विधायक रमेश चंद दूबे मौके पर पहुंचे और विभाग की लापरवाही पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने मृतक के परिवार को 50 लाख रुपये का मुआवजा देने और संबंधित अधिकारियों पर एफआईआर दर्ज कर कठोर कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि बिजली विभाग की लापरवाही से अब तक कई लोगों की जान जा चुकी है। यदि शासन-प्रशासन ने अब भी ध्यान नहीं दिया तो समाजवादी पार्टी सड़कों पर उतरकर आंदोलन करने को बाध्य होगी।
इस मामले पर एसडीओ पसही श्रवण कुमार ने बताया कि “तेंदू के पास चंदुली गांव में हादसा हुआ है। तार जमीन से थोड़ा ऊपर लटका हुआ था, युवक ने उसे ऊपर उठाकर गुजरने की कोशिश की, तभी करेंट की चपेट में आ गया। फीडर को इसकी जानकारी नहीं थी। मृतक के परिजन को आश्रित कोटे से मुआवजा दिया जाएगा और सोमवार को तार की मरम्मत की जाएगी।”
घटना के बाद से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है और लोग बिजली विभाग की लापरवाही पर गुस्सा जता रहे हैं।