यूपी पुलिस में बड़ा फेरबदल: विनोद कुमार दुबे बने सहायक सेनानायक, 48वीं वाहिनी पीएसी सोनभद्र में हुई नई तैनाती

रिपोर्ट: सब तक एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क, लखनऊ
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने शनिवार देर शाम प्रदेशभर में तैनात 100 से अधिक डिप्टी एसपी (PPS अफसरों) के तबादले कर दिए हैं। इस बड़े प्रशासनिक फेरबदल में कई अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।
सूत्रों के अनुसार, हाल ही में इंस्पेक्टर से सीओ पद पर प्रोन्नत हुए अधिकारियों के साथ-साथ वर्तमान में तैनात पुलिस उपाधीक्षक स्तर के अधिकारियों का भी स्थानांतरण किया गया है।
इन तबादलों में विनोद कुमार दुबे का नाम विशेष रूप से चर्चा में है। वे अब तक निरिक्षक / पुलिस उपाधीक्षक, एंटीह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (AHTU) जनपद मिर्जापुर के पद पर कार्यरत थे। शासन द्वारा जारी नई सूची के अनुसार, उन्हें सहायक सेनानायक, 48वीं वाहिनी पीएसी, सोनभद्र के रूप में नई जिम्मेदारी सौंपी गई है।
स्थानीय पुलिस महकमे में उनके अनुभव, अनुशासन और नेतृत्व क्षमता को देखते हुए यह नियुक्ति महत्वपूर्ण मानी जा रही है। सोनभद्र जैसे बड़े और भौगोलिक दृष्टि से चुनौतीपूर्ण जिले में पीएसी की भूमिका कानून-व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने में अत्यंत अहम रहती है।
बताया जा रहा है कि 48वीं वाहिनी पीएसी सोनभद्र में उनकी तैनाती से बल को एक सशक्त और अनुशासित नेतृत्व मिलेगा। पुलिस महकमे के साथ-साथ स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों ने भी इस नियुक्ति का स्वागत किया है।
सूत्रों के अनुसार, हाल के दिनों में सोनभद्र में सुरक्षा संबंधी गतिविधियों और नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पीएसी की तैनाती को और अधिक सशक्त बनाने की आवश्यकता थी, जिसे अब इस नई नियुक्ति से बल मिलेगा।
अन्य प्रमुख तबादले:
इस सूची में मुरादाबाद, सुल्तानपुर, हमीरपुर, चंदौली, कुशीनगर, आगरा, प्रयागराज, गोरखपुर और कानपुर नगर सहित कई जिलों के अधिकारियों का स्थानांतरण शामिल है।
सब तक एक्सप्रेस