उमरिया में एनएच-43 पर दिखा 15 हाथियों का झुंड, क्षेत्र में दहशत और वन विभाग अलर्ट पर

उमरिया ब्यूरो चीफ राहुल शीतलानी
उमरिया। जिले के घुनघुटी वन परिक्षेत्र में रविवार की देर रात उस समय हड़कंप मच गया जब एनएच-43 पर होटल ग्रीन ढाबा के पास करीब 10 से 15 जंगली हाथियों का विशाल झुंड दिखाई दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, झुंड अचानक जंगल से सड़क की ओर निकल आया, जिससे कुछ देर के लिए सड़क पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
स्थानीय लोगों ने बताया कि करीब रात 9:55 बजे हाथियों का झुंड सड़क पार कर रहा था। इस दौरान कई वाहन सड़क के दोनों ओर रुक गए और लोग मोबाइल से वीडियो बनाने लगे। सड़क किनारे लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई, जिससे खतरा और बढ़ गया।
सूचना मिलते ही घुनघुटी वन विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और हाथियों की सुरक्षा के साथ-साथ भीड़ को नियंत्रित करने में जुट गई। वनकर्मियों ने लोगों से अपील की कि वे हाथियों से दूर रहें और किसी भी प्रकार की आवाज या प्रकाश का उपयोग न करें जिससे झुंड उत्तेजित न हो।
वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि यह झुंड पिछले कुछ दिनों से जंगल के आसपास के इलाकों में देखा जा रहा है और संभवतः भोजन व पानी की तलाश में सड़क पार कर रहा था। टीम लगातार उनकी गतिविधियों पर नजर रखे हुए है ताकि किसी प्रकार की जनहानि या नुकसान न हो।
स्थानीय प्रशासन ने भी पुलिस को चौकसी बढ़ाने के निर्देश दिए हैं ताकि देर रात सड़कों पर अनावश्यक भीड़ न लगे और यातायात सुचारू बना रहे।

सब तक एक्सप्रेस के लिए — उमरिया ब्यूरो चीफ राहुल शीतलानी की विशेष रिपोर्ट