आने वाली पीढ़ी को शुद्ध वातावरण देना हमारी जिम्मेदारी ही नहीं, जवाबदारी है — संदीप मिश्रा

सब तक एक्सप्रेस
ब्यूरो चीफ : सतीश पाण्डेय
सोनभद्र। सदर ब्लॉक के बभनवल स्थित एक विद्यालय में ‘पेड़ हैं तो प्राण हैं’ अभियान के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अभियान के संयोजक संदीप मिश्रा ने भगवान परशुराम जी के दर्शन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की।
संदीप मिश्रा ने कहा कि “आने वाली पीढ़ी को शुद्ध वातावरण देना हम सबकी जिम्मेदारी ही नहीं, बल्कि जवाबदारी है।” उन्होंने लोगों से अपील की कि अपने घरों, स्कूलों और आस-पास के क्षेत्रों में अधिक से अधिक पेड़ लगाएं ताकि प्रकृति संतुलित रहे और भावी पीढ़ी को स्वच्छ पर्यावरण मिल सके।
उन्होंने नागरिक कर्तव्यों के प्रति लोगों को जागरूक किया और परिवार की एकता तथा कुटुंब प्रबोधन जैसे विषयों पर भी चर्चा की। मिश्रा ने उपस्थित लोगों को पौधे वितरित किए और वृक्षारोपण के साथ उनके संरक्षण का संकल्प दिलाया।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।