दुद्धी: सेवका मोड़ कार्यालय पर आज़ाद अधिकार सेना की बैठक, संगठन विस्तार पर हुई चर्चा

सब तक एक्सप्रेस | सोनभद्र
सोनभद्र। दुद्धी विधानसभा क्षेत्र के म्योरपुर ब्लॉक अंतर्गत सेवका मोड़ स्थित कार्यालय पर आज़ाद अधिकार सेना की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता दुद्धी विधानसभाध्यक्ष सतेश्वर जायसवाल ने की।
बैठक का मुख्य उद्देश्य संगठन के विस्तार एवं क्षेत्र में पार्टी की गतिविधियों को मजबूत करना रहा।
बैठक में डा० बी० नाथ (पूर्वांचल प्रभारी, उत्तर प्रदेश) मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस अवसर पर डा० पीएस पटेल (चिकित्सा प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष), डा० एसके सिंह, डा० ओपी सिंह, डा० श्यामलाकांत शर्मा, जगत शर्मा, बाबूराम विश्वकर्मा, एहसान अली, अब्दुल हबीज खान, अमरेश शर्मा, विनय तिवारी, विनोद सेठ, अवधेश जायसवाल समेत अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
बैठक में वक्ताओं ने कहा कि संगठन का लक्ष्य आम जनता के अधिकारों की रक्षा करना और समाज के हर वर्ग को न्याय दिलाना है। क्षेत्र में संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करने का आह्वान किया गया।
📍रिपोर्ट: सब तक एक्सप्रेस, सोनभद्र