बाजारपुरा में नहीं चलेगा एसईसीएल का बुलडोजर: भारतीय जनता पार्टी ने दिया आश्वासन

उमरिया ब्यूरो चीफ — राहुल शीतलानी
उमरिया। नौरोजाबाद के बाजारपुरा क्षेत्र में एसईसीएल द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही को लेकर स्थानीय व्यापारियों में गहरा आक्रोश है। इस मुद्दे पर रविवार को कटनी के पूर्व महापौर शशांक श्रीवास्तव ने नौरोजाबाद पहुंचकर व्यापारियों के साथ बैठक की। बैठक में भाजपा नेताओं ने स्पष्ट रूप से कहा कि “बाजारपुरा में किसी भी परिस्थिति में एसईसीएल का बुलडोजर नहीं चलने दिया जाएगा।”

बैठक में बाजारपुरा के समस्त व्यापारियों ने अतिक्रमण के नाम पर पूरे मुख्य बाजार को हटाने की कार्यवाही का विरोध किया। चर्चा के दौरान सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि व्यापारियों का एक प्रतिनिधिमंडल दिल्ली जाकर माननीय कोयला मंत्री से और कोलकाता जाकर सीआईएल चेयरमैन से मुलाकात करेगा, ताकि इस विषय का स्थायी समाधान निकाला जा सके।

भाजपा नेता शशांक श्रीवास्तव ने कहा कि यह सिर्फ दुकानों का मामला नहीं, बल्कि सैकड़ों परिवारों की आजीविका से जुड़ा मुद्दा है। उन्होंने व्यापारियों को आश्वासन दिया कि पार्टी स्तर पर भी इस मामले को मजबूती से उठाया जाएगा और किसी भी स्थिति में बाजार को तोड़े जाने नहीं दिया जाएगा।

📍 सब तक एक्सप्रेस के लिए — उमरिया से राहुल शीतलानी की रिपोर्ट



