सोनभद्र के सीएमओ डॉ. अश्वनी कुमार का तबादला, बने अपर निदेशक स्वास्थ्य बस्ती मंडल

लखनऊ, 15 अक्टूबर 2025 | संवाददाता – सब तक एक्सप्रेस
उत्तर प्रदेश शासन के चिकित्सा अनुभाग-2 ने बुधवार को दो वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारियों के तबादले का आदेश जारी किया है। शासन द्वारा जारी आदेश के अनुसार, स्वास्थ्य सेवाओं में प्रशासनिक सुदृढ़ीकरण और कार्य दक्षता को ध्यान में रखते हुए यह परिवर्तन किए गए हैं।
आदेश के मुताबिक,
👉 डॉ. रामनन्द, अपर निदेशक, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, बस्ती मंडल, बस्ती को अब संतकबीरनगर मंडल, संतकबीरनगर में अपर निदेशक, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के पद पर नियुक्त किया गया है।
👉 डॉ. अश्वनी कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, सोनभद्र को अपर निदेशक, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, बस्ती मंडल, बस्ती के पद पर पदोन्नत करते हुए स्थानांतरित किया गया है।
शासन ने निर्देश दिया है कि दोनों अधिकारी तत्काल प्रभाव से अपनी नई तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण करें और इसकी सूचना शासन को अविलंब भेजें।
यह आदेश आर्यका अखौरी, विशेष सचिव, उत्तर प्रदेश शासन द्वारा 15 अक्टूबर 2025 को जारी किया गया है।

इस तबादले के साथ ही सोनभद्र जिले में नए मुख्य चिकित्सा अधिकारी की नियुक्ति की संभावना भी तेज हो गई है। जिले के स्वास्थ्य तंत्र में डॉ. अश्वनी कुमार के कार्यकाल को एक सक्रिय और जनहितकारी अवधि के रूप में देखा जा रहा है।
(स्रोत: उत्तर प्रदेश शासन, चिकित्सा अनुभाग-2, आदेश दिनांक 15-10-2025)
— सब तक एक्सप्रेस | www.sabtakexpress.com



