आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान का विधानसभा सिंगरौली-80 सम्मेलन सम्पन्न
“हर घर स्वदेशी – घर घर स्वदेशी” का लिया गया संकल्प

सिंगरौली, संवाददाता – सब तक एक्सप्रेस
भारतीय जनता पार्टी सिंगरौली जिले के सदर विधानसभा क्षेत्र में आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के अंतर्गत एक दिवसीय सम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया। यह सम्मेलन सामुदायिक भवन बैढ़न में संपन्न हुआ, जिसमें “हर घर स्वदेशी – घर घर स्वदेशी” का संकल्प लिया गया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रहीं पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री श्रीमती राधा सिंह, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक रामनिवास शाह, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गिरीश द्विवेदी और नगर निगम अध्यक्ष देवेश पांडेय उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सुंदरलाल शाह ने की।

राज्यमंत्री राधा सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि —
“आत्मनिर्भर भारत का वास्तविक अर्थ केवल आर्थिक स्वतंत्रता नहीं, बल्कि सांस्कृतिक और सामाजिक सशक्तिकरण भी है। हमें स्वदेशी उत्पादों को अपनाकर अपने स्थानीय उद्योगों को प्रोत्साहित करना होगा, तभी भारत आत्मनिर्भर बनेगा।”
विधायक रामनिवास शाह ने कहा कि —
“यह अभियान किसी दल का नहीं, बल्कि हर देशवासी का संकल्प है। हम सभी को अपने संसाधनों और कौशल पर गर्व करते हुए स्वदेशी के मार्ग पर आगे बढ़ना चाहिए।”
जिलाध्यक्ष सुंदरलाल शाह ने बताया कि इस अभियान के तहत हर ग्राम, हर वार्ड, और हर परिवार तक आत्मनिर्भर भारत की भावना पहुँचाने के लिए आगामी दिनों में और भी कार्यशालाएँ आयोजित की जाएँगी।

इस अवसर पर रेडक्रॉस, गायत्री परिवार, ब्रह्मकुमारी, संत निरंकारी मिशन, शिवचर्चा परिवार सहित कई सामाजिक संस्थाओं, व्यापारी वर्गों और प्रबुद्ध नागरिकों को उनके सामाजिक योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन विनोद चौबे ने किया, जबकि आभार प्रदर्शन विक्रम सिंह चंदेल ने किया।
सम्मेलन में भाजपा पदाधिकारियों, पार्षदों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, महिलाओं, युवाओं और नागरिकों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही।
कार्यक्रम के अंत में “हर घर स्वदेशी – घर घर स्वदेशी” का सामूहिक संकल्प दोहराया गया।
📰 रिपोर्ट: सब तक एक्सप्रेस, सिंगरौली



