गरीबों, असहायों और मजलूमों की सशक्त आवाज थे बुद्धिनाथ शुक्ला जी — संदीप मिश्रा

सब तक एक्सप्रेस
ब्यूरो चीफ : सतीश पाण्डेय
सोनभद्र। ‘पेड़ हैं तो प्राण हैं’ अभियान के तहत आज पटवध निवासी स्वर्गीय बुद्धिनाथ शुक्ला जी की स्मृति में वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर अभियान के संयोजक संदीप मिश्रा ने शुक्ला जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि “वे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ही नहीं, बल्कि तरिया क्षेत्र के गरीबों, असहायों और मजलूमों की सशक्त आवाज थे। उनका निधन समाज के लिए अपूरणीय क्षति है।”
संदीप मिश्रा ने शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि “ईश्वर से प्रार्थना है कि महादेव उनकी आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और परिजनों को इस दुख की घड़ी में शक्ति प्रदान करें।”
कार्यक्रम में ग्रामीणों ने भी स्वर्गीय बुद्धिनाथ शुक्ला जी के समाजसेवी योगदान को याद किया और उन्हें नमन किया।



