वाराणसी में रिश्वतखोर महिला थाना प्रभारी रंगे हाथों गिरफ्तार

वाराणसी | सब तक एक्सप्रेस
वाराणसी में महिला थाना कोतवाली की प्रभारी निरीक्षक सुमित्रा देवी को एंटी करप्शन टीम ने ₹10,000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। टीम ने उन्हें मौके से ऑफिस से खींचकर बाहर निकाला। गिरफ्तारी के दौरान सुमित्रा देवी खुद को छुड़ाने के लिए हाथ-पैर मारती रहीं और अपने पद का धौंस दिखाने की भी कोशिश की, लेकिन टीम ने उन्हें नहीं छोड़ा।
सूत्रों के अनुसार, शिकायतकर्ता से रिश्वत मांगने की पुष्टि के बाद एंटी करप्शन टीम ने यह कार्रवाई की। गिरफ्तारी के बाद टीम सुमित्रा देवी को कैंट थाने लेकर पहुंची, जहां उनके खिलाफ रिश्वतखोरी का केस दर्ज किया जाएगा।
जानकारी के मुताबिक, सुमित्रा देवी मूल रूप से प्रयागराज की रहने वाली हैं और 2010 बैच की महिला पुलिस अधिकारी हैं। उन्होंने 2010 से 2021 तक लखनऊ के विभिन्न थानों और चौकियों में कार्यभार संभाला। वर्ष 2021 में उनका स्थानांतरण वाराणसी किया गया, जहां वे महिला थाना प्रभारी के पद पर तैनात थीं।
28 सितम्बर 2023 को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश के तहत उन्हें राजातालाब थाना प्रभारी नियुक्त किया गया था, लेकिन बाद में उन्हें फिर से महिला थाना वाराणसी की जिम्मेदारी सौंपी गई थी।
यह घटना पुलिस महकमे की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े करती है, खासकर उस वर्दी पर जो जनता की रक्षा के लिए पहनी जाती है — न कि वसूली के लिए।
#Varanasi #Corruption #Police #SabTakExpress



