
जयपुर। संवाददाता।
वार्ड संख्या 72 में पार्षद संजय जयसवाल की सतर्कता से निगम प्रशासन ने एक बड़े अवैध निर्माण पर कार्रवाई की, लेकिन अवैध निर्माणकर्ता द्वारा ‘सेटिंग’ के सहारे सीज़ खुलवाने और निर्माण दोबारा शुरू करने से प्रशासनिक सख्ती पर सवाल खड़े हो गए हैं।
जानकारी के अनुसार, महावीर पार्क, अंधेरी दरवाजे के पास रेडियो मार्केट क्षेत्र में एक निजी व्यक्ति (जैन बंधु) द्वारा बिना स्वीकृति निर्माण कार्य किया जा रहा था। शिकायत के बाद नगर निगम किशनपोल ज़ोन ने मौके पर पहुंचकर निर्माण सामग्री जब्त की और सीज़र कार्रवाई की।
हालांकि, कुछ ही दिनों बाद आरोप है कि अवैध निर्माणकर्ता ने निगम कार्यालय में प्रभाव का उपयोग कर सीज़ खुलवा लिया और बिना किसी वैध स्वीकृति या परमिशन के निर्माण कार्य फिर से शुरू कर दिया।
जबकि सीज़ खोलने की शर्तों में यह स्पष्ट उल्लेख था कि —
“बिना निर्माण स्वीकृति के कोई नया कार्य प्रारंभ नहीं किया जाएगा तथा जो अवैध निर्माण किया गया है उसे हटाया जाएगा।”
इसके बावजूद नियमों की अवहेलना करते हुए निर्माण कार्य जारी रखा गया। बताया जा रहा है कि अवकाश के दौरान मौके का फायदा उठाकर अवैध निर्माण को आगे बढ़ाया गया।
मामले की जानकारी मिलते ही सतर्कता विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे, अवैध निर्माण सामग्री जप्त की और निर्माण कार्य को रुकवाया।
स्थानीय निवासियों ने कहा कि यह प्रशासनिक लापरवाही और ‘प्रभाव के दुरुपयोग’ का मामला है। उन्होंने मांग की है कि निगम प्रशासन ऐसे मामलों में जिम्मेदार अधिकारियों और निर्माणकर्ताओं दोनों पर कड़ी कार्रवाई करे, ताकि भविष्य में नियमों की इस तरह की अवहेलना न हो।
📍 रिपोर्ट — सब तक एक्सप्रेस, जयपुर



