नम आंखों से मां लक्ष्मी और देव गणेश की प्रतिमाओं का हुआ विसर्जन

करमा, सोनभद्र | वरिष्ठ संवाददाता – राम अनुज धर द्विवेदी
सोनभद्र जिले के करमा विकास खंड क्षेत्र में मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की प्रतिमाओं का विसर्जन भावनात्मक माहौल में संपन्न हुआ। भक्तों ने नम आंखों, डीजे की धुनों, अबीर-गुलाल और जयकारों के बीच देवी-देवताओं को विदाई दी।
भक्ति और उल्लास से भरा माहौल
जानकारी के अनुसार, स्थानीय विकास खंड क्षेत्र के कसया, भैरोपुर और केकराही गांवों में स्थापित मां लक्ष्मी और देव गणेश की प्रतिमाओं का विसर्जन बड़े ही श्रद्धा और उल्लास के साथ किया गया।
भक्तजन डीजे की धुन पर नाचते-झूमते और अबीर-गुलाल उड़ाते हुए देवी-देवताओं की झांकियों के साथ चल रहे थे।
कसया तालाब में हुआ प्रतिमाओं का विसर्जन
कसया से विसर्जन यात्रा जोकही, करकी माइनर, भगौती, पापी, करकी और बसदेवा मार्ग से होते हुए कसया तालाब पहुंची, जहां विधिवत पूजा-अर्चना के बाद प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया।
भक्तों में उमड़ा आस्था का सैलाब
मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की एक झलक पाने के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। पूरे मार्ग पर “जय मां लक्ष्मी” और “जय गणेश देवा” के जयकारों से वातावरण गुंजायमान रहा।
पुलिस ने संभाली व्यवस्था
विसर्जन यात्रा के दौरान करमा पुलिस टीम श्रद्धालुओं के साथ कदमताल करते हुए पूरी सुरक्षा व्यवस्था में लगी रही। पुलिस और समिति सदस्यों के सहयोग से विसर्जन कार्यक्रम सकुशल संपन्न हुआ।



