नवागत जिला पंचायत सीईओ जगदीश कुमार गोमे ने संभाला पदभार, विभागीय योजनाओं की ली समीक्षा बैठक
अधिकारियों को समयबद्ध कार्य एवं नियमित क्षेत्र भ्रमण के निर्देश

सिंगरौली, 24 अक्टूबर 2025 | संवाददाता – सब तक एक्सप्रेस
सिंगरौली जिले में नवागत जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी (सीईओ) श्री जगदीश कुमार गोमे (IAS) ने शनिवार को विधिवत रूप से पदभार ग्रहण किया। पदभार संभालने के पश्चात उन्होंने जिला पंचायत सभागार में विभिन्न विभागीय योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की और अधिकारियों को गुणवत्ता, पारदर्शिता और समयबद्धता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए।
कार्यभार ग्रहण करते समय जिला एवं जनपद पंचायत के अधिकारियों व कर्मचारियों ने श्री गोमे का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। स्वागत उपरांत उन्होंने अधिकारियों से विभागवार योजनाओं की जानकारी ली और ग्रामीण विकास, स्वच्छता अभियान, रोजगार सृजन, और आवास योजनाओं की प्रगति पर विशेष चर्चा की।

बैठक में उन्होंने “एक बगिया मां के नाम” योजना के अंतर्गत मजदूरी भुगतान और लेबर नियोजन की स्थिति पर असंतोष व्यक्त करते हुए संबंधित मुख्य कार्यपालन अधिकारियों एवं उपयंत्रियों को तत्काल सुधार करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार “जन-मन आवास योजना” की धीमी प्रगति पर भी नाराजगी जताते हुए त्वरित सुधार के निर्देश दिए।

समीक्षा के दौरान स्वच्छ भारत मिशन, पंचायती राज योजनाएं, और राष्ट्रीय ग्रामीण स्वराज अभियान की प्रगति की भी समीक्षा की गई। श्री गोमे ने स्पष्ट निर्देश दिए कि कोई भी अधिकारी या कर्मचारी बिना अनुमति के अवकाश पर नहीं जाएगा तथा सभी अधिकारी नियमित रूप से क्षेत्र का भ्रमण करेंगे, ताकि योजनाओं के क्रियान्वयन की वास्तविक स्थिति का आकलन हो सके।
बैठक में अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी अरविंद डामोर, परियोजना अधिकारी, लेखा अधिकारी, जिला परियोजना प्रबंधक, जिला समन्वयक, मुख्य कार्यपालन अधिकारी (जनपद पंचायत), सहायक यंत्री, उपयंत्री, ब्लॉक समन्वयक, एडीईओ, पीसीओ एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।



