प्रधानमंत्री के ‘मन की बात’ कार्यक्रम को रुचि से सुना — नगर पालिका अध्यक्षा रूबी प्रसाद

रिपोर्ट — सतीश पाण्डेय, ब्यूरो चीफ (सब तक एक्सप्रेस)
सोनभद्र/रॉबर्ट्सगंज। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रेरणास्रोत जनसंवाद कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 127वें एपिसोड का प्रसारण आज देशभर में उत्साहपूर्वक सुना गया। रॉबर्ट्सगंज स्थित अपने आवास पर नगर पालिका परिषद अध्यक्षा श्रीमती रूबी प्रसाद ने जनप्रतिनिधियों के साथ इस कार्यक्रम को ध्यानपूर्वक सुना।
इस अवसर पर श्रीमती रूबी प्रसाद ने कहा कि प्रधानमंत्री जी के विचार सदैव जनसेवा, राष्ट्र निर्माण और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को सशक्त करते हैं। उन्होंने बताया कि ‘मन की बात’ कार्यक्रम समाज के प्रत्येक वर्ग में सकारात्मक सोच, प्रेरणा और जागरूकता का संदेश देता है।

कार्यक्रम में नगर के कई जनप्रतिनिधि, कार्यकर्ता एवं नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने प्रधानमंत्री के उद्बोधन को एक मार्गदर्शक और प्रेरणादायक पहल बताया।



