ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की सदर इकाई की त्रैमासिक बैठक सम्पन्न

वरिष्ठ संवाददाता : राम अनुज धर द्विवेदी, सब तक एक्सप्रेस
करमा (सोनभद्र)। स्थानीय विकास खंड मधुपुर स्थित अमर उजाला के पत्रकार जय नाथ मौर्या के कैप कार्यालय पर रविवार को ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन (ग्रापये) की सदर इकाई की त्रैमासिक बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता तहसील अध्यक्ष विनोद मिश्र ने की।
बैठक में महामंत्री बृजेश सिंह ने मंचासीन अतिथियों का अंगवस्त्र एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया। तत्पश्चात प्रयागराज में पत्रकार लक्ष्मी नारायण सिंह की हुई निर्मम हत्या की निंदा करते हुए उपस्थित पत्रकारों ने दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की और हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी एवं मृतक के परिजनों को शासन स्तर से मुआवजा दिलाने की मांग की।

बैठक में संगठनात्मक मुद्दों पर चर्चा करते हुए अध्यक्ष विनोद मिश्र ने कहा कि ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन पत्रकारों के अधिकारों की रक्षा के लिए निरंतर कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि पत्रकारों पर फर्जी मुकदमे दर्ज करने से पहले मजिस्ट्रेट स्तर पर जांच होनी चाहिए और पत्रकार सुरक्षा कानून बनाकर पत्रकारों को सुरक्षा प्रदान की जानी चाहिए।
कोषाध्यक्ष रामनरेश शुक्ला ने कहा कि संगठन की स्थापना वर्ष 1986 में स्वर्गीय बाबू बालेश्वर जी द्वारा की गई थी, तब से लेकर अब तक यह संगठन पत्रकारों के हित में लगातार आवाज उठाता रहा है और आज प्रदेश का सबसे सशक्त संगठन बन चुका है।
सभा का संचालन उपाध्यक्ष जय नाथ मौर्या ने किया। बैठक में प्रमुख रूप से सेराज अहमद, धर्मेंद्र कुमार, अभिषेक कुमार, बलिराम मौर्य, अनिल कुमार, नाजिम अंसारी, अशोक कुमार मौर्य, बालेश्वर विश्वकर्मा, धर्मेंद्र सिंह सहित अनेक पत्रकार उपस्थित रहे।



